ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- यूपी की धरा पर राधा रानी और भगवान कृष्ण की भक्ति के लिए विख्यात वृंदावन धाम एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां वर्ष भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। अब प्रदेश के लोग जिला सोलन में ही बांके बिहारी की भक्ति का आनंद उठा सकेंगे। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के पट्टाबरौरी में बांके बिहारी जी का मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही भव्य मंदिर में बांके बिहारी जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
सोमवार को बांके बिहारी विश्व मंगलम सेवा धाम के संस्थापक और ख्याति प्राप्त कथा वाचक हरि जी महाराज के कर कमलों से मंदिर की तीसरी मंजिल पर 25 फीट ऊंची हनुमान जी की भव्य प्रतिमा पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की गई। हरि जी महाराज ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जी की भव्य मूर्ति के साथ नव निर्मित मंदिर में काशी विश्वनाथ के कलश, जगन्नाथ पुरी का चक्र और मां बगलामुखी का त्रिशूल भी मंत्रोच्चारण के साथ पूरे विधि विधान से स्थापित किए गए हैं।
हरि जी महाराज ने बताया कि मंदिर में बांके बिहारी के अलावा भोले शंकर, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम और मां दुर्गा की भव्य मूर्तियां भी बनवाई जा रही हैं, जो जल्द ही मंदिर में स्थापित होंगी। यह बांके बिहारी जी का प्रदेश में पहला मंदिर होगा, जहां भक्तजन वृंदावन की तरह ही कृष्ण और राधारानी की भक्ति का आनंद ले सकेंगे।
हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के अवसर पर हरि जी महाराज के साथ मूर्तिकार रामसेवक गुप्ता, मनाली स्वीट्स के मालिक सुरेंद्र सेन, आचार्य देवी चंद, आचार्य सुनील शर्मा, डीडी कश्यप सहित स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित थे।