ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत बखालग के प्राचीन मंदिर माता बनिया देवी जी के प्रांगण में महर्षि मार्कण्डेय मेडिकल कालेज और यूनिवर्सिटी कुमारहट्टी ने एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया । इस शिविर में लगभग 250 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई। इसमें ईएनटी, बाल रोग, हड्डी रोग, मेडिसन और नेत्र रोग विशेषज्ञ ने लोगों का स्वास्थ्य जांचा।
टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ. एस सी चड्डा ने बताया कि एमएमयू द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के शिविर लगाए जाते हैं ताकि लोगों को घर द्वार पर निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। इसके लिए एमएमयू ने कुनिहार से निशुल्क बस सेवा भी चलाई जा रही है।
दूसरी ओर एमएमयू के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एमएस नंदा ने जानकारी दी कि मेडिकल कॉलेज में सभी बीमारियों के हिमकेएर सुविधा के अंतर्गत मरीजों का निशुल्क उपचार किया जा रहा है।
इस शिविर में डॉ ब्रह्मजोत, डॉ प्रिया सैनी, डॉ सुनयना, डॉ सन्दीप सिंह, डॉ भास्कर पाटिल, डॉ अवनित सिंह संधू, डॉ पलाश कुकरेजा, डॉ नेहा, डॉ दिव्या सिंह, स्टाफ नर्स कुमारी अंजना, पूनम, प्रियंका,कंचन ,काजल, रेखा, श्वेता, निकिता, लेब टेक्नीशियन रजनीश फार्मासिस्ट गुलशन ने अपनी सेवाएं दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रूप देई, उप प्रधान पूर्ण चंद शर्मा, मंदिर कमेटी अध्यक्ष भक्त राम गर्ग, सचिव कमल शर्मा, कोषाध्यक्ष परमानन्द शास्त्री, पूर्व सचिव और अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।