ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के अंतर्गत ग्राम पंचायत पट्टाबरावरी में निर्माणाधीन बांके बिहारी मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गई, यह कलश स्थापना विश्व मंगल सेवा धाम के प्रमुख संस्थापक व ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध आचार्य हरि जी महाराज के कर कमलों द्वारा की गई।

बांके बिहारी के मंदिर के अलावा मन्दिर के ऊपर दाएं व बांए, शिव भगवान व दुर्गा माता मंदिर के कलश की स्थापना भी साथ में की गई। हरि जी महाराज ने कहा कि शीघ्र ही बांके बिहारी मंदिर में मूर्तियों की स्थापना भी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश वृंदावन धाम के बाद यहां हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के पट्टाबरावरी पंचायत के शीतला माता मंदिर के समीप यह पहला बांके बिहारी जी का मंदिर होगा। जैसे ही इस बांके बिहारी मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होगा, विधिवत रूप से इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। उसके उपरांत यहां पर श्रद्धालुओं का व पर्यटकों का आना-जाना बढ़ेगा। जिससे पट्टाबरावरी पंचायत पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा। और प्रदेश के मानचित्र में पट्टाबरावरी का नाम रोशन होगा। वहीं मिडिया प्रभारी डी डी कश्यप ने बताया कि हरि जी महाराज ने इस मंदिर निर्माण की प्रतिज्ञा की है और बांके बिहारी मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है। मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालुओं ने भी दिल खोलकर सहयोग प्रदान किया है। इसके लिए हरि जी महाराज ने उनका आभार प्रकट किया है। वहीं इस अवसर पर श्री जगन्नाथ पुरी धाम की यात्रा से आए सुंदर नगर मंडी निवासी जय सिंह ठेकेदार अपनी धर्मपत्नी सहित इस कलश स्थापना दिवस में शामिल हुए। बांके बिहारी मंदिर निर्माण कमेटी देवेंद्र शर्मा ख्यालीराम,अमर सिंह कौशल आदि ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर के समीप ही हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य भी चल रहा है, जिसका साथ ही उद्घाटन होगा। इस उद्घाटन के लिए विद्वानों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मंदिर निर्माण कार्य के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें।



