ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : – उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन ने एक बार फिर अपनी शिक्षा की गुणवत्ता का परिचय देते हुए बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में 97 प्रतिशत की शानदार सफलता दर्ज की है। इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का मान बढ़ाया है, बल्कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम भी साबित हुआ है।

विज्ञान संकाय में तमन्ना ने 426 अंकों के साथ प्रथम स्थान, तनवी शर्मा ने 422 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, और नम्रता भारद्वाज ने 418 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
कामर्स संकाय में तुषार वर्मा ने 445 अंकों के साथ प्रथम स्थान, पूजा सूर्य ने 440 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, और मोहित सहगल ने 425 अंकों के साथ तृतीय स्थान हासिल किया है।

कला संकाय में मुस्कान ठाकुर ने 458 अंकों के साथ प्रथम स्थान, स्नेहा सोनी ने 453 अंकों के साथ द्वितीय स्थान, और दिया ने 428 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही संबंधित सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया।
इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम न केवल जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में रोशन हुआ है। विद्यालय की इस सफलता के पीछे छात्रों की कठिन परिश्रम, अध्यापकों का मार्गदर्शन और प्रबंधन की दूरदर्शी सोच का बड़ा हाथ है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने एक साथ मिलकर इस जीत का जश्न मनाया और आने वाले वर्षों में भी इसी तरह की सफलता की उम्मीद जताई।





