ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कांगड़ा लोकसभा सीट से आनंद शर्मा और हमीरपुर लोकसभा से सतपाल सिंह रायजादा उम्मीदवार होंगे।

यह खबर हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा का विषय बन गई है। इन दोनों दिग्गज नेताओं के मैदान में उतरने से चुनावी समर में रोमांचक मोड़ आने की संभावना है।

जहां एक ओर आनंद शर्मा का व्यापक अनुभव और राजनीतिक समझ उन्हें एक मजबूत उम्मीदवार बनाती है, वहीं सतपाल सिंह रायजादा की जनता से जुड़ाव और समर्पण उन्हें जनता का चहेता बनाता है। इस चुनावी दंगल में जनता किसे अपना समर्थन देगी, यह तो वक्त ही बताएगा।



