ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जघून में एक नवीन पहल के तहत समान ड्रेस कोड की शुरुआत की गई है। इस अनूठे कदम के अंतर्गत विद्यार्थियों के साथ-साथ अध्यापक भी ट्रैक सूट पहनकर शैक्षिक संस्थान में उपस्थित हो रहे हैं।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी मानक चंद शर्मा ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस पहल का उद्देश्य स्कूली परिवेश में एकता और सकारात्मकता की भावना को मजबूत करना है।
उन्होंने बताया कि इस समान ड्रेस कोड के अनुपालन से न केवल छात्रों में सामाजिक समरसता और मानसिक विकास को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि यह सम्मान और शिष्टाचार के मानकों में भी सुधार लाने का एक सशक्त माध्यम साबित होगा।
इस नवीन पहल के माध्यम से विद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नया मानदंड स्थापित किया है, जो शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के व्यक्तित्व विकास में भी योगदान देगा। इस प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय जघून ने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की दिशा में एक मिसाल कायम की है।



