हिमानी ने 91.6% बनीता कुमारी ने 86.2% अंक किए हासिल….
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोमवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया।

जिला मंडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेहली में वाणिज्य संकाय से हिमानी और बनीता कुमारी ने स्कूल का नाम रोशन किया। हालांकि परीक्षा परिणाम उतना संतोषजनक नहीं रहा।
41 बच्चों में से महज 26 बच्चे ही परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए।
विद्यालय में अंग्रेजी व गणित लेक्चरर न होने का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ा।
इसके बावजूद उतीर्ण हुए बच्चों ने काफ़ी अच्छे अंक हासिल किए।
हिमानी ने पूरे स्कूल में 91.6% अंक लेकर प्रथम और बनीता कुमारी ने 86.2% लेकर दूसरा स्थान हासिल करके पूरे विद्यालय में टॉप किया । वाणिज्य संकाय के लेक्चरर भूपेंद्र और पुष्पराज दोनों बेटियों की इस उपलब्धि पर काफ़ी खुश है।
दोनों बेटियों को प्रिंट मीडिया के माध्यम से इस सफलता के लिए व उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।



