ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जमा दो के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिला शिमला के सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी का परीक्षा परिणाम 100% रहा।

विद्यालय के कुल 33 विद्यार्थियों में से 14 ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए। वत्सल ने 477 अंक के साथ प्रथम स्थान, हर्षिता हिमराल ने 460 अंक के साथ द्वितीय स्थान और गुंजन ने 459 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या चम्पा वर्मा, अध्यापिका शालू शर्मा और सभी स्टाफ सदस्यों की प्रबंधक समिति ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।



