ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- डाकघर अर्की में आधार केंद्र सेवा फिर से आरंभ कर दी गई है। जानकारी देते हुए उपडाकपाल अर्की रविद्र पाल ने बताया कि यह सेवा कुछ समय के लिए किन्हीं कारणों से अर्की डाकघर में बंद कर दी गई थी जिसे पुनः बहाल कर दिया गया है।

उन्होने बताया कि अब उपभोक्ता अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के साथ साथ नये आधार कार्ड के लिए भी आवदेन कर सकते हेैं। उन्होने बताया कि अर्की डाकघर में एक मई से पंद्रह मई तक नए बचत खाते खोलने के साथ साथ पीएलआई व आरपीएलआई हेतू विशेष अभियान चलाया जा रहा है।उन्होने उपभोक्ताओं से इस अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया है।





