ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय अर्की में विगत वर्ष अक्टूबर माह से आरंभ की गई एमए अंग्रेजी एवं इतिहास विषय के प्रथम सत्र की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजन तनवर ने बताया कि अंग्रेजी विषय में जागृति ने 68% अंक लेकर और इतिहास विषय में हर्षिता ने 73.8% अंक प्राप्त करके सीमित समय अवधि में कीर्तिमान स्थापित किया है।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने परीक्षा परिणाम पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि दोनों विषयों में छात्राओं ने ही प्रवेश लिया था। इन छात्राओं को तैयारी करने के लिए बहुत कम समय मिला था, किंतु फिर भी विद्यार्थियों ने खूब मेहनत करके बहुत अच्छा परीक्षा परिणाम लाकर महाविद्यालय एवं अर्की क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

दोनों विषयों की छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में ही प्रथम सत्र को उत्तीर्ण किया है।
सभी उत्तीर्ण छात्राओं एवं उनके अभिभावकों ने मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके प्रयासों से ही राजकीय महाविद्यालय अर्की में एमए की कक्षाएं आरंभ हुई हैं। उन्होंने मुख्य संसदीय सचिव से आग्रह किया है कि वे शीघ्र ही इस महाविद्यालय में इतिहास विषय के लिए अतिरिक्त पद सृजित करवाएं ताकि बीए की कक्षाएं बाधित न हों।


