योगेश चौहान/दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारत की राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों की अग्रणी गैर राजनीतिक संस्था “हिमाचल कल्याण सभा (पंजी.) दिल्ली”के द्विवर्षीय चुनाव सम्पन्न हुए। इन चुनावों में राकेश शर्मा को पुनः प्रधान चुना गया,वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए के.एम. लाल, उप प्रधान के लिए बक्शी राम और अर्की उपमण्डल के डुमैहर निवासी शीश राम पाल को वित्त सचिव चुना गया । चुनाव अधिकारी मुकेश बांके तथा प्रदीप अग्निहोत्री ने उपस्थित सभी क्षेत्रपालों और केंद्रीय सदस्यों का चुनाव में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

चुनावों के उपरांत प्रधान राकेश शर्मा को सर्वसम्मति से नव कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेवारी सौंपी गई। उन्होंने गोपालदास को महासचिव, अजय डोगरा को कार्यालय सचिव, सतीश कुमार शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, सुरजीत सिंह चंदेल को उप प्रधान, अश्वनी जलेरिया व बलदेव अत्री को राजेन्द्र ठाकुर को कल्चर एंड स्पोर्ट्स सचिव,प्रेमचंद चौहान को प्रचार सचिव , राजसिंह भारद्वाज को स्टोर सचिव,
संतराम वर्मा, डा.पवन कौंडल, राधेश्याम चौहान, विनोद कुमार राणा, विनोद कुमार, चंद्रभान , सुशील और रितिक अग्निहोत्री को सह कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। नरेश कुमार को कानूनी सलाहकार,शशी ठाकुर को सचिव और तिलकराज शर्मा को निरीक्षक चुना गया ।




