सिटी इलेवन कुनिहार ने जीती डाडल में आयोजित शहीद लायक राम मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता,, समाजसेवक राजेंद्र ठाकुर ने वितरित किए पुरस्कार।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत सुभाष नेहरू युवा मंडल डाडल द्वारा आयोजित शहीद लायक राम मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में समाजसेवी राजेंद्र ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। आयोजक मण्डल द्वारा मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। युवक मण्डल द्वारा उन्हें शॉल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जानकारी देते हुए युवक मण्डल के मुख्य सलाहकार पंकज ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लगभग 100 टीमो ने अपना खेल जौहर दिखाया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच सिटी इलेवन कुनिहार और रिहावण इलेवन के मध्य खेला गया।
फाइनल मैच सिटी 11 कुनिहार व रिहावण 11 के मध्य खेला गया। सिटी इलेवन कुनिहार ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवरों 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रिहावण टीम 125 रन ही बना पाई और कुनिहार की टीम ने 47 रनों से यह प्रतियोगिता अपने नाम की।


मुख्यातिथि राजेंद्र ठाकुर ने विजेता टीम को 51000रुपये व ,उपविजेता टीम को31000रुपये व ट्रॉफी प्रदान की। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द् मैच शुभम रहे,वहीं मैन ऑफ द् सीरीज भी शुभम के ही नाम रही। मुख्यातिथि द्वारा उन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की और आयोजक मण्डल को इस प्रतियोगिता के शानदार आयोजन के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई।
उन्होंने युवक मंडल को₹21000 की राशि भी प्रदान की और खेल मैदान बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान इस समापन समारोह में नंदलाल, सोहनलाल, रवि, कमल ,ललित सेन, लक्ष्मीकांत,स्थानीय महिला मंडल की महिलाएं व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page