विनोद चड्ढा कुठेड़ा //बिलासपुर//दैनिक हिमाचल न्यूज:-
आज फिर बिटिया फाउंडेशन टीम ने फिर से एक बेसहारा लड़की का घर बसाया
एक बेसहारा लड़की जिसका नाम पूजा है जोकि पिछले छे महीने से बिटिया फाउंडेशन संस्था में रह रही थी जिसकी शादी पिछले कल बिटिया फाउंडेशन के मुख्यालय में लगभग 100 लोगों की बरात आयी और पुरे रीतिरिवाजों के तहत पुरे विधि विधान से फेरे करवा कर बड़ी धूम धाम से की गयी।
जिसमें कि 300 लोगों का खाने का प्रबंध किया गया था गीत संगीत का भी प्रावधान कियागया था बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्या वह उनकी टीम ने पूजा का कन्यादान किया अभी तक कितने ही बेटियों का कन्यादान कर चुकी सीमा सांख्यन इस बेटी का भी कन्यादान करके कर के उसको बड़ी धूम धाम से विदा किया। बिटिया फाउंडेशन टीम ऐसी कई लड़कियों की शादी करवा चुकी है और कइयों के घर बसा चुकी है। इस शादी में लगभग दो सौ लोगों ने सिरकत की और शादी के गवाह बने। बिटिया फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान ने कहा क हमारी बिटिया फाउंडेशन टीम का ये हमेशा प्रयास रहता है की ऐसी लड़कियों की सहायता की जाये जो समाज, घर और दुनिया से सतायी हुयी लड़कियों वह महिलाओँ की सहायता हो। वही कुछ समाजसेवियों ने अपना सहयोग दे कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई
।कंचन ,रीना.आशा.रीषि,चमन,उदय, रणजीत, मीरा, पल्लवी, मीना,सुधीर, विकी, सबू,शाल्लू, सुंदर,आदि लोगो उपस्थिति रहे।