ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संजौली इकाई द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आगमन में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने भाग लिया।
कश्यप ने कहा शिमला संसदीय क्षेत्र में विकास को आगे ले जाने का मेरा संकल्प है और इस संकल्प को पूर्ण रूप से हमने धरातल पर उतारा है। हमने शिमला संसदीय क्षेत्र में पिछले 5 साल में 15000 करोड़ रुपए से अधिक के काम केंद्र सरकार द्वारा करवाए है।
कश्यप ने कामों का विवरण देते हुए कहा की भाजपा ने शिमला संसदीय क्षेत्र में 2800 करोड़ रुपए का सुन्नी डैम प्रोजेक्ट, 7000 करोड़ रुपए का रेणुका डैम प्रोजेक्ट, मेडिकल कॉलेज नहान पर 282 करोड़ रुपए, आईआईएम पर 390 करोड़ रुपए, 1426 करोड़ रुपए ग्रीन क्रॉयडोर नेशनल हाईवे, 5000 करोड़ रुपए मेडिकल डिवाइस पार्क, 1540 करोड़ रुपए रेलवे बद्दी चंडीगढ़, 2730 करोड़ रुपए परवाणू शिमला फोर लेन, 452 करोड़ रुपए चंडीगढ़ बद्दी रेल लाइन और 271 बिएसएनएल टावर लगाने का काम लिया, यह कोई छोटा काम नहीं है।
उन्होंने कहा की प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश को 90:10 का स्टेटस प्रदान किया था, जिसके दम पर प्रदेश में विकास के काम हो रहे है। कांग्रेस सरकार केंद्र के दिए पैसे पर निर्भर है पर फिर भी इसपर राजनीति कर रही है।
उन्होंने कहा की बीते साल हिमाचल प्रदेश ने भीषण प्राकृतिक आपदा को झेला है। इसमें जान-माल की काफी क्षति हुई। भाजपा की राष्ट्रीय महाधिवेशन हिमाचल प्रदेश में इस आपदा के पीड़ित लोगों और परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती है। जिस त्वरित गति से नरेन्द्र मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को मदद उपलब्ध कराई, वह सराहनीय है। हमारे गृह मंत्री ने भी तुरंत ही आवश्यक कदम उठाये। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार स्थानीय सरकार के साथ संपर्क में रहे, प्रभावित इलाकों का दौरा किया और सहयाता उपलब्ध कराने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महाधिवेशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को इसके लिए साधुवाद देती है।