विशाल मिस्टर और प्रिया बनीं मिस फेयरवेल
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं के छात्रों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया।
कार्यक्रम का आगाज जमा एक के छात्रों ने यादगार कविता से किया। इस दौरान जमा दो के छात्रों ने स्कूल के दौरान अपने अनुभव साझा किए। उसके बाद सभी छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर विशाल को मिस्टर और प्रिया को मिस फेयरवेल चुना गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पवन कुमार वर्मा ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य व अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।