ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट की 12वीं कक्षा की छात्रा ने जेईई मेन की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
डीएवी की छात्रा छवि गौतम सुपुत्री महेंद्र गौतम व शालिनी गौतम ने राष्ट्रीय प्रशिक्षण एजेंसी द्वारा घोषित जेईई मेन के परीक्षा परिणाम में 94.60 पेर्सेटाइल हासिल किया। छवि गौतम ने यह मुकाम अपने कठिन परिश्रम और अनुभवी अध्यापकों के मार्गदर्शन में हासिल किया है। छवि इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण देश के किसी श्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी। विद्यालय के अध्यक्ष मनोज जिंदल व प्रधानाचार्य अनुपल सागर ने छवि को उसकी इस उत्कृष्ट सफलता पर बधाई दी और देश के किसी श्रेष्ठ संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।