ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्डा की अध्यक्षता में बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती पूजन एवं सरस्वती माता शोभा यात्रा निकालते हुए नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की गई।
प्रात: कालीन सभा में सरस्वती माता का पूजन किया गया। इस दौरान भूपेन्द्र कुमार शास्त्री ने बसंत पंचमी पर्व और पर्व के माहात्म्य के ऊपर प्रकाश डाला। मुख्याध्यापिका मनोरमा ने भी सरस्वती माता से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बसंत पंचमी पर्व की बधाई दी और उन्होंने अपनी ओर से बच्चों को कॉपी- पेंसिल और अध्यापकों को पैन उपहार एवम प्रोत्साहन स्वरूप भेंट दिए।
मनोरमा चड्ढा ने बच्चों के माध्यम से स्थानीय लोगो को संदेश दिया की लड़ोग विद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र का आरम्भ हो गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा बच्चें प्रवेश ग्रहण करें जिससे अध्ययन अध्यापन का कार्य जल्दी से शुरू हो सके। उसके बाद सभी विद्यार्थियों के साथ विद्यालय से चोरंटू के नैना देवी मंदिर तक शोभायात्रा भी निकाली गई। इस दौरान सभी बच्चों और अध्यापक -अध्यापिकाओं ने माता नैना देवी जी के दर्शन भी किए। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक यशपाल वर्मा,भूपेंद्र कुमार शास्त्री,पवन कुमार,अरुण शर्मा,पूर्ण चंद,सरोज अतिबाला प्रीति तथा चेतराम ,बबली देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।