पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष सोनू सोनी रहे प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के ऐतिहासिक चौगान में चल रही लुटरू महादेव क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए आयोजक समिति के सदस्य दिवेश गुप्ता ने बताया कि 15 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंडर14 और अंडर 19 की आठ जूनियर टीमों ने भी अपना खेल जौहर दिखाया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कपाल इलेवन और सैंज इलेवन के मध्य खेला गया। सैंज इलेवन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 54 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपाल इलेवन टीम ने दो विकेट के नुकसान पर सातवें ओवर में ही 55 रन बनाकर यह प्रतियोगिता अपने नाम की। प्रतियोगिता के समापन समारोह में पूर्व भाजयुमो उपाध्यक्ष सोनू सोनी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
इस दौरान नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हेमेंद्र गुप्ता और वरिष्ठ नागरिक सुरेंद्र त्यागी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता की विजेता टीम कपाल इलेवन को 21000 रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता टीम सैंज इलेवन को 11000 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की। निशु को मैन ऑफ द् मैच,दीपु को बेस्ट बल्लेबाज , मुकेश को बेस्ट बॉलर,अशोक को बेस्ट कीपर,जितेंद्र को बेस्ट फील्डर और चमन को मैन ऑफ द् सीरीज का ईनाम प्रदान किया गया। मुख्यातिथि ने आयोजक कमेटी को इस प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी और उन्हें 5100रुपये की राशि भी भेंट की।इस दौरान जेडी ब्रदर्स,संदीप गुप्ता,हेमराज,अभिषेक गुप्ता,अमरीश सोनी, और दिवेश गुप्ता, सहित अन्य उपस्थित रहे।