77 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी को

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मैसर्ज़ इन्डोरमा इंडिया प्राइवेट लिमिटिड में 24 पदों, मैसर्ज़ इनोवा कैपटैब में 33 पदों तथा मुथूट माईक्रोफिन लिमिटिड में 20 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी, 2024 को आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी।


संदीप ठाकुर ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आई.टी.आई, बी.फार्मा, एम.फार्मा, बी.एस.सी, एम.एस.सी, केमिकल इंजीनियरिंग, आई.टी.आई इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन तथा आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
ज़िला रोज़गार अधिकारी ने कहा कि कुल 77 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 16 फरवरी, 2024 को मॉडल कैरियर सेंटर बद्दी में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल  EEMIs     पर लॉगइन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को  EEMIs    पर  candidate Login Tab  के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी  Registration Profile  पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
संदीप ठाकुर ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 तथा मोबाईल नम्बर 98169-28706 तथा 70186-01250 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page