ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- वनमित्र भर्ती में शारिरिक दक्षता परीक्षा के पश्चात शीघ्र ही व्यक्तिगत(पर्सनल)परीक्षा होने वाली है।
इस बारे में जानकारी देते हुए रेंज ऑफिसर किशोरी भारद्वाज ने बताया कि इस परीक्षा में सरकार द्वारा विभिन्न प्रमाणपत्र के अलग अलग नम्बर देने निश्चित किये गए है। जैसे कि बीपीएल सर्टिफिकेट के 2 नम्बर , एसटीएससी सर्टिफिकेट के 2 नम्बर , एनसीसी एन एसएस व स्काउट एन्ड गाइड के सर्टिफिकेट के योग्यतानुसार 5 नम्बर , विधवा , तलाकशुदा , एकल नारी सर्टिफिकेट के 3 नम्बर ,परिवार में एकल बेटी सर्टिफिकेट के 3 नम्बर व्यक्तिगत(पर्सनल) साक्षात्कार के 10 नम्बर व प्लस टू में नम्बरो के आधार पर 75 % नम्बर देने सुनिश्चित किये गए है। उन्होने सूचित करते हए कहा है कि साक्षात्कार में सभी प्रतिभागी अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ आधार कार्ड अवश्य लाये।