ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत सरयांज में हंस फाउंडेशन अर्की इकाई ने एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया।पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित जांच शिविर में नेत्र रोगियों की जांच के साथ अन्य बीमारियों की जांच भी की गई।

द हंस फाउंडेशन के सौजन्य से लगाए इस जांच शिविर में 235 से अधिक नेत्र रोगियों की जांच के आधार पर 190 नेत्र रोगियों को निःशुल्क चश्मे व दवाईयां वितरित की गई। द हंस फाउंडेशन की टीम से आए सभी प्रशिक्षित डाक्टरों ने लोगों का स्वास्थ जांचा व उनके मौके पर ही टैस्ट कर निःशुल्क दवाइयां दी।फाउंडेशन के संस्था समन्वयक राजेंद्र चावला ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत सरयांज के साथ- साथ आसपास की चार पंचायतों के ग्रामीणों ने नेत्र शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाया।

शिविर में सरयांज पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर,उपप्रधान प्रकाश गौतम ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में ग्राम पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर,उपप्रधान प्रकाश गौतम,नेत्र विशेषज्ञ भाग सिंह धीमान,तकनीशियन संजय,स्वास्थ्य शिक्षक चमन लाल,हंस फाउंडेशन से डॉ आशीष,डॉ कृष्णकांत,एसपीओ राजन,मेडिकल मोबाइल यूनिट द्वितीय और मेडिकल मोबाइल यूनिट चतुर्थ का स्टाफ,वार्ड सदस्य और आशा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।







