ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- वन वृत बिलासपुर व वन मंडल कुनिहार के अधीन आने वाले वन परिक्षेत्र अर्की में वन मित्र भर्ती हेतु मे शारीरिक दक्षता एवम मापदंड परीक्षा 8 व 9 फरवरी को होनी निश्चित हुई है।

जानकारी देते हुए अर्की वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने बताया कि यह परीक्षा राजकीय महाविद्यालय(बातल )अर्की में होगी। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग के निर्देशानुसार 8 फरवरी को पुरुष उम्मीदवार व 9 फरवरी को महिला उम्मीदवारों परीक्षा तिथि निश्चित की गई है। भारद्वाज ने कहा कि इस परीक्षा में वही उम्मीदवार भाग ले सकते है जिन्होंने पूर्व में वन विभाग में इस पद हेतु आवेदन किया हुआ है। उन्होंने जानकारी दी कि सभी उम्मीदवार इस मौके पर अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लाये। उन्होंने उम्मीदवारों से अपील की वह 9 बजे प्रातः से पूर्व निश्चित तिथि उपस्थित हो जाये। उन्होंने बताया कि मुख्य अरण्य पाल द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार यदि किसी अपरिहार्य कारणों से दोनों तिथियों में से किसी भी दिन परीक्षा नही हो पाती है तो प्रार्थीओ को मौक़े पर ही अगली तिथियों का विवरण दे दिया जाएगा।











