ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल वन मित्र योजना में शामिल होने के लिए दाड़लाघाट वन परिक्षेत्र में प्रार्थियों का शारीरिक मापदंड परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) 08 व 09 फरवरी को आयोजित की जाएगी। दाड़लाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी संयम मुनौला ने बताया कि वन मित्र योजना में शामिल होने के लिए शारीरिक मापदंड परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा की जानी है।
उन्होंने कहा कि सभी पुरुष प्रार्थियों की शारीरिक मापदण्ड एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 08 फरवरी व महिला प्रार्थियों की 09 फरवरी को वन विश्राम गृह दाड़लाघाट में प्रातः 09 बजे एकत्रित होना होगा। उन्हें वहां से पीपलूघाट संपर्क मार्ग पर इस टेस्ट हेतु जाना होगा। दाड़लाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी संयम मुनौला ने कहा कि यदि किसी कारण निर्धारित दिवस पर यह प्रक्रिया नहीं हो पाती है तो प्रार्थियों को उसी समय अगली तिथि बता दी जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे अपने साथ अपने आधार कार्ड अवश्य लाएं और निर्धारित की गई तिथि तथा समय पर निश्चित किए गए स्थान पर पहुंच जाएं।