ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दिग्गल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह में एसएमसी प्रधान मनीष कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उनके साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस समारोह में राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दिग्गल के नन्हे बच्चों द्वारा भी सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य डॉक्टर पूजा शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने
अपने सम्बोधन में विभिन्न कार्यक्रमों तथा विद्यार्थियों की सर्वांगीण विकास हेतु किए गए कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।समारोह के दौरान मुख्यातिथि मनीष ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की तथा विद्यार्थियों को आने वाले वार्षिक परीक्षाओं में तैयार रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक दिए गए। इस दौरान विद्यालय में अनेक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्रों को भी ईनाम बांटे गए।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को अभिभावकों तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा खूब सराहा गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल रमा नेगी, सेवानिवृत्ति सेवानिवृत्ति लेक्चर इकोनॉमिक्स सुनील कुमार, सोनू शर्मा, सुषमा देवी, जय सिंह,सुरजीत ,राम सिंह पंचायत सचिव विमला देवी तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।



