ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से हिम सांस्कृतिक दल सोलन के कलाकारों ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घड़सी तथा ग्राम पंचायत गोयला में ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी।
कलाकारों ने ग्रामीणों को ‘खुशी की लहर है आई, गांव-गांव शहर-शहर छाई’ गीत के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा ही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने ‘बूढ़े दी सीख’ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना के बारे में जागरूक किया। इस योजना के तहत विधवाओं एवं एकल महिलाओं को घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। पात्र विधवा महिलाओं एवं एकल नारियों को आवास निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
उन्होंने लोगों को मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना, विधवा पुनर्विवाह योजना तथा अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया।
कलाकारों ने ग्रामीणों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गोयला के प्रधान मदन लाल, ग्राम पंचायत घड़सी के प्रधान सुरेन्द्र कुमार, ग्राम पंचायत गोयला की उप प्रधान तारा चन्द, ग्राम पंचायत घड़सी के उप प्रधान दिनेश कुमार सहित वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे।