ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक आर्यन शर्मा ने 26 जनवरी 2024 को शिमला में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।

इस दौरान आर्यन शर्मा ने 18 जनवरी 2024 से 27 जनवरी 2024 तक आयोजित एनएसएस आरडी कैंप में भी भाग लिया। इस उपलब्धि के लिए पाठशाला उप प्रधानाचार्य मनीष कमल ने विद्यालय परिवार व छात्र के अभिभावकों को बधाई दी ।





