ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिन्दू जागृति मंच अर्की की मासिक बैठक चामुंडा माता मंदिर परिसर अर्की में हुई । बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने की ! मंच के महासचिव योगेश वर्मा ने मंच द्धारा चलाई जा रही पौधरापण,जरूतमंदों को राशन किट,आर्थिक सहायता व अन्य गतिविधियों की जानकारी सांझा की ! मंच द्धारा हिंदू नव वर्ष को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 अप्रैल को पूर्ण हर्षाेंल्लास से मनाने का निर्णय लिया गया ! उन्होने बताया कि इस वर्ष का नव वर्ष प्रभु श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के कारण और अधिक महत्वपूर्ण है तथा इसे मंच की ओर से और अधिक उल्लास से मनाया जाएगा ! मंच के कोषाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022-23 का आय- व्यय का विवरण दिया !

मंच के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने मंच की ओर से रामलीला क्लब अर्की,महिला मंडल,स्वयं सहायता समूह,बाबा शीलनाथ समीति शकनी,प्रगतिशल जनकल्याण मंच,लुटरू सुधार समीति ,अर्की विकास मंच,वालमीकि सभा, देव मंढोल समीति अर्की,मानव कल्याण समीति,ब्रहकुमारी संस्थान,काली माता मंदिर समीति,व्यापार मंडल अर्की तथा किन्नर समाज का धन्यवाद किया जिन्होने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन आयोजित शोभा यात्रा व संकीर्तन को सफल बनाने में सहयोग दिया ! बैठक में योगेश वर्मा, आशीष मौदगिल, हेमंत शर्मा, डॉ.अरविन्द, हरीश गुप्ता, मस्तराम शर्मा सुरेंद्र शर्मा,हितेश गुप्ता महेंद्र गुप्ता,रविंद्र पाल,नितीश भारद्वाज,शुभम गुप्ता,दिनेश शर्मा,सरस्वती कश्यप,वंदना गुप्ता, प्रभा भारद्वाज,विजय भारद्वाज, गगन कुमार,कार्तिक भारद्वाज आदि सदस्यों ने भाग लिया।





