समापन कार्यक्रम में बीडीओ कुनिहार आकृति ठाकुर रही बतौर मुख्यातिथि उपस्थित
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के कुनिहार कस्बे में कुनिहार चेस क्लब व एसडीसीए द्वारा 25 व 26 जनवरी को तीसरी राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


समापन कार्यक्रम में बीडीओ कुनिहार आकृति ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही। इस कार्यक्रम में बीडीसी कमल ठाकुर भी विशेष रूप जे उपस्थित रहे। कुनिहार चेस क्लब के प्रधान योगेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि चेस क्लब कुनिहार द्वारा यह तीसरी प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में पुरुष टीम में सचिन सूद,देव कृष्ण,चमनलाल,अर्जुन ठाकुर प्रथम व अरुण वर्मा,सूर्यांश,रुमित वर्मा,विक्की आजाद रनर अप रहे। तथा महिला टीम में प्रांजलि शर्मा आयुषी,स्नेहा,सुष्मिता प्रथम व श्रेया, पलक ठाकुर ,चारिल वर्मा व आरुषि ठाकुर रनर अप रही। सभी प्रतिभागियों को मुख्यतिथि आकृति ठाकुर द्वारा पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर कुनिहार चेस क्लब के महासचिव रोहित जोशी,गौरव जोशी अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।




