सौर के छात्र हंसराज ने हैंडबाल में खेला नेशनल

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौर से हंस राज का नेशनल खेलने के बाद विद्यालय में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

प्रधानाचार्य अमिता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की अंडर 17 हैंडबॉल स्कूली नेशनल के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौर के छात्र हंसराज पुत्र हरी राम गांव कोहू ऊपर ला (कांगू) तहसील रामशहर का चयन हुआ। वह इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 16 जनवरी से 21 जनवरी 2024 तक मध्य प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन करने उपरांत अपने विद्यालय पहुंचे।

इस उपलक्ष पर छात्र हंसराज,प्रधानाचार्य अमिता और कोच मदन लाल का प्रधान ग्राम पंचायत कोहू,प्रकाश चंद और उप प्रधान मदनलाल द्वारा विद्यालय पहुंचकर स्वागत व सम्मानित किया गया। प्रधान प्रकाश चंद द्वारा बधाई देते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र परगना मलौन के लिए यह बहुत गर्व का विषय है की इस पिछड़े क्षेत्र से हंसराज ने यह मुकाम हासिल किया। इसका श्रेय उन्होंने छात्र हंसराज,पिता हरिराम,माता जमुना देवी,चाचा पूर्व बीआरसी अपर प्राइमरी शिक्षा खंड राम शहर वा वर्तमान में टीजीटी मेडिकल जगत राम,स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अमिता,कोच मदनलाल को दिया।सामाजिक कार्यकर्ता (दादा)
कृष्ण लाल,सेवा निवृत्त विशेष फोरमैन विद्युत विभाग
जगत राम,हरिराम,जमुना देवी,कुमारी अंजना देवी,स्थानीय विद्यालय का समस्त स्टाफ ने हंसराज के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page