दाड़लाघाट इलाके में शुष्क ठंड लोगों के लिए बनी आफत

आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज:- क्षेत्र में बिना बारिश और बिना हिमपात के शुष्क ठंड ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रखा है। जहां प्रदेश में कई दिनों से बारिश न होने के कारण किसानों को फसल की चिंता सता रही है,वहीं आने वाले समय में पानी की कमी की चिंता और बीमारियां फैलने की चिंता भी सताने लगी है।दाड़लाघाट क्षेत्र इन दिनों प्रचंड ठंड की चपेट में आ गया है।

दिन में सूरज की तपिश से कुछ राहत महसूस होती थी लेकिन सूरज की तपिश को आज दिनभर चलने वाली ठंडी हवाओं ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सूरज ढलते ही ठंड इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को अलाव का सहारा लेने के लिए लकडिय़ों का जुगाड़ करना पड़ जाता है।

जगह-जगह लोग अलाव जलाकर इस प्रचंड ठंड से अपना बचाव करते देखे जा सकते हैं। दाड़ला क्षेत्र के निवासी जयचंद,मनोहर लाल,कमल ठाकुर,लाल चंद,हेम चंद,दिलीप कुमार,संत राम पंवर,जय देव ठाकुर,लेखराम ठाकुर,मनोज गौतम,जय सिंह ठाकुर,अनिल शर्मा नीलू,धनी राम चौधरी,लाला शंकर,मोहन ठाकुर,कुलदीप चंदेल,भरत,अतुल चंदेल ने चिंता जाहिर करते हुए बताया कि यदि हालात ऐसे ही रहे तो क्षेत्र में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ सकता है। जिनमें से खांसी,नजला व त्वचा रोगों ने लोगों को अपनी गिरफ्त में लेना शुरु कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों के खेत खलियान भी उजाड़ रहने के पूर्ण आसार हैं।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page