ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोलका में समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए पहली शिक्षक “माँ” विषय के अंतर्गत एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोटली प्रधान यशपाल कश्यप एवं उप-प्रधान जयप्रकाश विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। इसी के साथ कार्यक्रम में बच्चों की माताओं के लिए भी अनेक प्रकार की गतिविधियाँ करवाई गई। जिसमें सभी ने उल्लास पूर्वक भाग लिया। विद्यालय के मुख्य शिक्षक यशपाल शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय जहाँ प्री-प्राइमरी कक्षाएँ है में प्रारंभिक बाल्यावस्था,देखभाल एवं शिक्षा के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालय कोलका के अध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।




