ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ इकाई अर्की की मासिक बैठक अर्की इकाई देवीरूप शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में महासचिव केसी शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। महासंघ के पदाधिकारी एवं सदस्य रिवाईज्ड लीव इनकैशमेंट व एरियर पर लगाई रोक पर सरकार से खासे नाराज है। जिला प्रधान बाबू राम कौंडल व महासंघ अर्की इकाई के महामंत्री आर आर वर्मा ने बताया कि सरकार के वित्त विभाग ने 13 अगस्त 2023 को रिवाईज्ड लीव इनकैशमेंट पर एवं अन्य एरियर पर रोक लगाई है। इससे पेंशनरों में रोष की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने रिवाईज्ड लीव इनकैशमेंट एवं अन्य एरियर पर लगी रोक को जल्द हटाने की मांग की है। साथ ही डीए की तीन किस्तें जोकि 12 फीसदी बनती हैं, उन्हें भी 26 जनवरी से पहले जारी किया जाए। इसके अलावा जो मेडिकल के बिल पेंडिंग हैं उनका जल्द भुगतान किया जाए, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर भारी संख्या में राज्य पेंशनर्स संघ के सदस्य उपस्थित रहे



