9 और 12 जनवरी को अर्की विद्युत उपमण्डल के अंतर्गत इन गांवों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- विद्युत उप-मण्डल अर्की के अन्तर्गत आने वाले अनुभाग खाली में 11 केवी लाइन के रख रखाव/मुरम्मत कार्य हेतु दिनांक 09 जनवरी .2024 और 12 जनवरी.2024 को गांव बनियां देवी, दिदु, महोल, शेरपुर, बेहली, बपड़ोन, बागी, ताल, बॉवा, बछाली, खैरघाटी व इसके आस पास के क्षेत्र एवं विधुत उपमंडल भूमति के अंतर्गत आने वाले अनुभाग कूंहर के सभी गांव में बिजली की सप्लाई सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी।

यह जानकारी एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से विद्युत उप-मण्डल अर्की के सहायक अभियन्ता ई० नीरज कुमार कतना ने दी तथा उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page