ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय अर्की में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छठी सातवीं और आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी लालचंद वर्मा ने बताया कि इस आयोजन के अंतर्गत अध्यापिकाएं नविता गुप्ता, निर्मला देवी तथा सपना गुप्ता परीक्षा केंद्र में उपस्थिति रही। विद्यालय उप प्रधानाचार्य रजनीश राणा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की।




