आशीष गुप्ता// दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुघार ने अपना वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। समारोह के मुख्य अतिथि सीपीएस व विधायक अर्की संजय अवस्थी रहे। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का आगाज़ विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियों से उपस्थित जन समूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा लघु नाटिका को खूब सराहा गया।


कार्यक्रम के दौरान रेखा राठौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों और विद्यालय प्रबंधन को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की बधाई दी तथा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के शैक्षणिक में खेलकूद के अलावा अन्य गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने सूर्यांश ठाकुर,ईशा,दीक्षित,खुशी ठाकुर,नमन वर्मा,शौर्य वर्मा,निशा देवी,शिवम महाजन,नितिका ठाकुर,रुचिका,भवनी महाजन,प्रियंका,वंदना ठाकुर,प्रिया,सुमन देवी,युवराज,भारती,खेतांश,हर्षिता,महक,भावना ठाकुर सहित अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सीपीएस संजय अवस्थी ने बुघार के विद्यार्थियों के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 2100 रुपये तथा स्कूल प्रबंधन समिति के लिए 21,000 रुपये की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।




