जयनगर पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश महाजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि रहे उपस्थित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनी मटेरनी में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन हो गया। शिविर के समापन समारोह में जयनगर पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश महाजन बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उनके साथ आए हरदेव महाजन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार तथा स्वयंसेवियों ने बड़े उल्लास के दोनों अतिथियों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। स्वयंसेवियों द्वारा उन्हें एनएसएस कैप,बैज व स्मृति चिन्ह भेंट किया।



इसके उपरांत सभी स्वयंसेवियों ने मुख्यातिथि को परेड सलामी दी। एनएसएस प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी डॉ करूणा शर्मा ने इस शिविर की साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने शिविर के दौरान किए गए कार्यों व गतिविधियों की जानकारी दी। इस शिविर के समापन समारोह में सभी स्वयंसेवियों ने कई मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें कि सरस्वती बन्दना, स्वागत गीत, एनएसएस गीत, एकल गायन, योगा, पहाड़ी गिद्दा, डांडिया, नाटी आदि प्रमुख रहे। स्वयंसेवी पवन और जोगिन्द्र ने पहाड़ी गाना “कजो नैण मिलाए दिला मेरेया” गाकर सबका मन मोह लिया।

बनीता ने शिविर के अनुभव को सबके समक्ष पहाड़ी भाषा में सबसे साझा किया। प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने अपने भाषण में एनएसएस तथा इसके महत्व के बारे में जानकारी सबसे साझा की। कार्यक्रम के अंत मे मुख्यातिथि राजेश महाजन ने स्वयंसेवियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों परेड,योगा व अनुशासन की खूब प्रशंसा की। उन्होंने शिविर के लिए 5100 रुपए की धनराशि भी प्रदान की। शिविर के समापन के दौरान सभी स्वयं सेवियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान दृष्टि को बेस्ट गर्ल वॉलंटियर तथा चमन को बेस्ट बॉय वॉलंटियर घोषित कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में राष्ट्रीय गान गाया गया तथा इसके पश्चात् ध्वजावरोहण कर झण्डा अदायगी की रस्म पूरी की गई।







