ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2023 के समापन समारोह में हार्मनी ऑफ द पाईन्स के कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुतियां देते हुए पूरे देश सहित फिल्म जगत में प्रदेश का नाम ऊंचा किया ।

जानकारी देते हुए हार्मनी ऑफ द पाईन्स के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा के प्रदर्शन का सपना सच हो गया । विश्व प्रसिद्ध, ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार विजेता अभिनेता माइकल डगलस एट द रेट माइकलकिरकडगलस और गोवा के मुख्यमंत्री डाॅ प्रमोद पी सावंत ने हार्मनी ऑफ द पाइंस हिमाचल के लिए असाधारण प्रदर्शन किया। प्रदेश पुलिस आर्केस्ट्रा गोवा में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में हार्मनी ऑफ द पाइंस ने दर्शकों का मन मोह लिया।









