ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सुजुकी मोटर गुजरात हंसलपुर प्लांट मेहसाना की ओर ओर से अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में 16 नवंबर को आईटीआई परिसर में कैंपस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज ने बताया कि साक्षात्कार में दसवीं पास व आईटीआई के ट्रेड्स फिटर,डीजल मैकेनिक,मोटर मैकेनिक्स,टर्नर,मशीनिस्ट,टूल व डाई,मेकर,वेल्डर,इलेक्ट्रीशियन,ट्रैक्टर मैकेनिक,प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर,पेंटर के 2018 से 2023 तक सत्र के पास अभ्यर्थी उपस्थित हो सकते हैंं। साथ साक्षात्कार के लिए इच्छुक अभ्यर्थी की आयु 18 से 23 वर्ष 11 महीने होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट में 16 नवंबर को प्रातः 10:30 बजे अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व पर्सनल इंटरव्यू के तहत गुजरना होगा। कैंपस प्लेसमेंट इंचार्ज ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,फ़ोटो मेट्रिक एवं आईटीआई पास प्रमाण पत्र की छायाप्रति व फोटो सहित साक्षात्कार में उपस्थित हो सकते हैं। कंपनी की ओर से चयनित एफटीसी अभ्यर्थियों को इन हैंड वजीफा प्रति महीना कुल 15200 रुपये व सरकारी प्रशिक्षु को 14700 रुपये दिए जाएंगे। अधिक जानकारी हेतु कैंपस प्लेसमैंट इंचार्ज से 9218506816 पर संपर्क किया जा सकता है।