ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़ // दाड़लाघाट डीएवी अंबुजा विद्या निकेतन दाड़लाघाट में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया।समारोह का उदघाटन मुख्य शिक्षा शास्त्री डोरिस राव एवं प्रधानाचार्य राबड़ियावास,इप्सिता चौधरी के कर कमलों द्वारा हुआ।इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन मनोज श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।दीप प्रज्ज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।अलंकरण समारोह में कनिष्ठ वर्ग से हैड बॉय सुयश तथा हैड गर्ल के रूप में हिमांशी गौतम को मुख्य शिक्षा शास्त्री डोरिस राव द्वारा सम्मानित किया गया।इस वर्ग के विभिन्न सदनों के अध्यक्षों जिनमे निहारिका,उदयवीर असमीन,शगुन समीक्षा तथा दिशा को भी अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया।वरिष्ठ वर्ग के छात्रों में हैड बॉय के लिए मास्टर देवांश गुप्ता एवं हैड गर्ल के रूप में हिमांशी शर्मा को उनकी उपलब्धियों के चलते सम्मानित किया गया।इस अलंकरण समारोह का आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रकार के नृत्य रहे जिनके द्वारा दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।अलंकरण समारोह में विभिन्न क्लब के सदस्यों को भी सम्मानित किया जिनमे आशुतोष चाहल,रोहित कुमार सगुन कौर सुहानी,प्रगति,कामिनी,तुषारीका और अंशिका आदि को स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन के द्वारा सम्मानित किया गया।मुख्य शिक्षा शास्त्री डोरिस राव एवं स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमेन मनोज श्री ने विद्यार्थियों को उपलब्धियाँ मिलने के पश्चात अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ते रहने के विषय में चेताया।अंत में प्रधानाचार्य मुकेश ठाकुर ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद और चयनित छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई देते हुए भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।