ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की विधानसभा क्षेत्र में उपचुनावों के दृष्टिगत आज से अक्षम लोगों एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं के लिए जिन्होंने आवेदन किया है घर घर जाकर मत पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जानकारी देते हुए निर्वाचन अधिकारी शहज़ाद आलम ने बताया कि मतपत्र पूर्ण सुरक्षा के साथ सेक्टर अधिकारी द्वारा 786 आवेदन कर्ता मतदाताओं को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर सभी आवेदन कर्ता मतदाताओं को यह मतपत्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि मतदान के उपरांत ऐसे सभी मतदाता मतपत्र को लिफाफे में बंद करके सेक्टर अधिकारी को सौंप देंगे । सेक्टर अधिकारी द्वारा इन सभी लिफ़ाफ़ा बन्द मतपत्रों को उसी दिन मतगणना केंद्र में जमा करवा दिया जाएगा ।