ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़// दाड़लाघाट राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र सोलन और राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।इस रैली में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पचास स्वयंसेवकों के अतिरिक्त अन्य छात्रों सहित लगभग 120 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।इस रैली के अंतर्गत अवशिष्ट प्लास्टिक को इकट्ठा किया गया तथा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए छात्रों द्वारा पोस्टर एवं नारों के माध्यम से प्रचार किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जनेश कपूर,नेहरू युवा केंद्र सोलन से कार्यक्रम सहायक लेखराज कौशिक,महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार एवं प्रोफ़ेसर विश्व ज्योति,प्रोफेसर संदीप कुमार तथा प्रोफेसर अजय कुमार उपस्थित रहे।