ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़//दाड़लाघाट कॉरपोरेट सेक्टर ऑफिसर एसोशियसन अध्यक्ष के साथ भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान किए दुर्व्यवहार एवं अभद्र भाषा किए जाने के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर एसोशियसन ने कड़े शब्दों में निंदा की है।यह मामला 16 अक्टूबर 2021 का है जब भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ता उनके निवास स्थान पर चुनाव प्रचार के लिए आए थे।एसोशियसन के उपाध्यक्ष एन के बाली एवं महासचिव पीसी पराशर द्वारा सयुंक्त ब्यान में भारतीय जनता पार्टी के संगठन से आग्रह किया है कि उस कार्यकर्ता के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये जिसने एसोशियसन के अध्यक्ष देवी लाल ठाकुर के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया है।देवी लाल ठाकुर संघ के पुराने स्वयं सेवक हैं शिमला में संघ एवं स्वदेशी जागरण मंच भिन्न-भिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और अब भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं तथा समाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं।उन्होंने कहा कि इन्हें एक ईमानदार,जुझारु अधिकारी नेताओं में गिना जाता है।इनके खिलाफ किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी करना हमारी एसोशियसन कभी बर्दास्त नहीं करेगी।भाजपा यदि ऐसे ही लोगों को पार्टी के प्रचार के लिए उतारेगी तो पार्टी की हालत निश्चित रूप से खराब होगी।