ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की:-अर्की विधानसभा क्षेत्र से संजय अवस्थी को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलने से नाराज चल रहे युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने आज से संजय अवस्थी का चुनाव प्रचार शुरू कर दिया । उनके घर सुनली रुग में ऊना के विधायक सतपाल रायजादा ओर नालागढ़ के विधायक लखविंदर सिंह राणा ने उनके सारे गिले-शिकवे दूर कर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजय अवस्थी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने को कहा ।
युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि उनके पार्टी प्रत्याशी को लेकर कुछ गिले-शिकवे थे जिन्हें आज दूर कर लिया है । उन्होंने कहा कि आज से ही पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार में जुट गया हूं । जिसको लेकर आज इनके घर में चुनावी नुक्कड़ सभा भी आयोजित की गई थी । अशोक भारद्वाज ने कहा कि वह घर घर जाकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों के बारे लोगों को अवगत करवाएंगे व कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी संजय अवस्थी को जीताकर विधानसभा भेजेंगे ।
