ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़ // दाड़लाघाट पूर्व सैनिक लीग दाड़लाघाट भराड़ीघाट के अध्यक्ष हीरालाल ठाकुर ने दाड़लाघाट तथा इसके आसपास के क्षेत्र के पूर्व सैनिकों से आग्रह किया है कि दाड़लाघाट में पूर्व सैनिकों की सुविधा हेतु चलित कैंटीन ने गत दो माह से कार्य करना आरम्भ कर दिया है।इस बार के निर्णय के अनुसार इस मास भी अंबुजा उद्योग के मुख्य गेट पर 23 अक्तूबर को चलित कैंटीन हर प्रकार के सामान के साथ सजाई जाएगी।उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं से आग्रह किया है कि वे उक्त तिथि को अबुजा गेट के सामने ट्रक ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट सोसाइटी के प्रांगण में आकर सीएसडी कैंटीन की घर द्वार आई सुविधाओं का लाभ उठाएं।