ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन के दो बच्चो ने राज्य स्तर पर भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि विद्यालय के दो छात्रों हिमांशु और राज कुमार ने राज्य स्तर पर भाग लिया। दोनों का चयन जोनल और जिला स्तर पर किए अच्छे प्रदर्शन के चलते हुआ। प्रधानाचार्या भीमा वर्मा और मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य बीआर वर्मा ने बच्चों को प्रार्थना सभा में सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने बच्चों, अभिभावकों और पूरे विद्यालय परिवार को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के सभी अध्यापक व बच्चे मौजूद रहे।






