शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि राज्य पुरस्कार से सम्मानित नरेंद्र कपिला की अध्यक्षता में किया गया
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि राज्य सम्मान से पुरस्कृत नरेंद्र कपिला ने किया।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने मुख्यातिथि को एनएसएस टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में इनका योगदान सराहनीय है,इसी माह विद्यालय से सेवानिवृत भी हो रहे हैं। मुख्य अतिथि नरेंद्र कपिला ने एनएसएस ध्वजारोहण से शिविर का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम अधिकारी संतोष बट्टू ने बताया कि इस विषय शिविर में शारीरिक,मानसिक,बौद्धिक विकास के साथ साथ नेतृत्व,एकता,निस्वार्थ सेवा भाव आदि गुणों का विकास किया जाता है और गोद लिए गांव धुन्दन व बाजार में स्वयंसेवी सेवाएं देंगे। स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत प्रस्तुत किया। इसी शिविर में 55 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम अधिकारी जेपी मिश्रा ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि पंचायत धुन्दन की वार्ड सदस्य कौशल्या देवी रही। जबकि विशिष्ट अतिथि मैडम अनीता उपस्थित रहे। स्वयंसेवियों ने अटल,विवेकानंद,पटेल,प्रताप,वीर,शिवाजी आंबेडकर छः समूह में गतिविधियां प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि,प्रधानाचार्य और विद्यालय परिवार ने सात दिवसीय विशेष शिविर की शुभकामनाएं दी।




