ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन का 2023- 24 की वार्षिक एथलेटिक्स मीट जो की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में 10 से 12 अक्टूबर 2023 तक आयोजित की गई उसमे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो का स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया।

शारीरिक शिक्षक पुर्नचंद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के सात छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप में उमा ने लॉन्ग जंप में तीसरा स्थान, 800 मीटर में तीसरा स्थान, 3000 मीटर रेस में शिवानी ने तीसरा स्थान और रिले रेस में प्रियंका, शिवानी, उमा , स्वाती ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में लड़कों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा है। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बच्चों की इस उपलब्धि पर सभी अध्यापकों, अभिभावकों और बच्चों को बधाई दी और बच्चों को भी इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।




