ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग के नवमीं कक्षा के छात्र कपिल शर्मा ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के खो-खो में सराहनीय प्रदर्शन कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया। कपिल ने इन प्रतियोगिताओं में जिला सोलन की खो-खो टीम का नेतृत्व कर कप्तान की भूमिका भी अदा की।

अब यह छात्र हिमाचल प्रदेश राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली खो-खो प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश में आयोजित होगी। स्कूल में कपिल के पहुंचने पर शारीरिक शिक्षक जय प्रकाश और कपिल का स्कूल प्रबंधन समिति सहित विद्यालय परिवार ने फूल मालाओं के साथ स्वागत अभिनंदन किया। स्वागत समारोह में कपिल ने टूर्नामेंट की संक्षिप्त जानकारी सभी को दी। एसएमसी के अध्यक्ष हेम चंद ने कपिल,शारीरिक शिक्षक सहित स्कूल के अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि सारी उपलब्धियों का श्रेय मुख्याध्यापक पीसी बट्टू के कुशल नेतृत्व को जाता है।इनके मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र प्रत्येक क्षेत्र में भाग ले रहे हैं।
मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने कहा कि कपिल की उपलब्धी निश्चित रूप से बड़ी है और यह बालक पढ़ाई के क्षेत्र में भी सम्वेदनशीलता है। इस की विनम्रता इस उपलब्धि को बड़ा बनाती है।
सभी बच्चों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति सहित पूरे स्कूल को तथा विशेष रूप से कपिल व पीईटी जय प्रकाश को बधाई और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभ कामनाएँ प्रदान की। स्कूल की ओर से कपिल को 500 रुपये का नकद राशि प्रोत्साहन स्वरूप इनाम में दी गई। कार्यक्रम में सभी बच्चों के साथ विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।





