ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पहली अक्टूबर, 2023 को “स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसके तहत प्रात: 10.00 बजे से 11:00 बजे तक एक घण्टे के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ व बच्चों द्वारा विद्यालय परिसर के भीतर व बाहर साफ़- सफ़ाई की गई तथा उक्त साफ़-सफ़ाई के माध्यम से महात्मा गाँधी जी के ‘स्वच्छता ही ध्येय’ उद्देश्य का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ़ा द्वारा बच्चों को गाँधी जी के आदर्शों को अपनाने का संदेश दिया व अपने आस-पास के पर्यावरण की स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारी भी उपस्थित रहे।







