ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- धामी पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी, एसएसटी वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी तथा पुष्प प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया। कक्षा नर्सरी से 10वीं तक के बच्चों ने इस गतिविधि में भाग लिया।

मुख्य कार्यशील मॉडलों में कक्षा 3 के पीयूष, कक्षा 6 के राघवेन्द्र द्वारा बनाया गया जल चक्र, कक्षा 9 के छात्र इशांत, अंशुल, मयंक द्वारा बनाया गया रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, कक्षा 6 की सन्ना, हिमानी द्वारा बनाया गया सोलर सिस्टम, रणवीर ने ज्वालामुखी, पांचवीं कक्षा के ओनिश ने विंड मिल, विहान कक्षा 8वीं द्वारा इलेक्ट्रिक याच, 10वीं कक्षा के छात्रों द्वारा जलियांवाला बाग का चित्रण, विद्युत घंटी, जल शोधन, ड्रोन, विद्युत हेलीकाप्टर, भारत में विभिन्न फसलें आदि
छोटे बच्चों ने कला एवं शिल्प गतिविधि में भाग लिया।


श्री बी.आर. वर्मा सेवानिवृत्त प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ने इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। धामी भज्जी चैरिटेबल सोसाइटी से मनोज शर्मा, अभिभावकों तथा शिक्षकों ने भी वर्किंग मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों को प्रोत्साहित किया। डी.पी.एस के चेयरमैन अशोक शर्मा तथा प्राचार्य सीमा रानी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और जीवन में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व के विषय में बताया।
मुख्य अतिथि महोदय ने सभी विद्यार्थियों को उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सीएचसी धामी से डा० धीरज शौनक, संजीव राठौर तथा शिशुपाल चौहान आदि गणमान्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।





